Friday, April 20, 2007

कहत कबीरा सुन भाई साधु ऐसा कलयुग आएगा
खुद से ही आतंकित इन्सान डरा डरा मडरायेगा
भीड़ बढेगी रस्ते रस्ते, तू तन्हा रह जाएगा
दर्द तेरा कोई सुन ना सकेगा, तू स्वयं दर्द बन जाएगा

written for the short movie "मृतक"

1 comment:

Unknown said...

WOW
very good
u r getting into spiritualism
identifying the I within one self